सोमवार, 23 सितंबर 2019

#SavePriyanshu. " दर्द और संघर्ष एक पिता का "

" ऐ जिंदगी " कभी तो दे खुशियों की दस्तक मेरे भी घर पर..,
कब तक यूँ मुझसे दूर मेरे हक की खुशियां रखेगी.." 

आदरणीय सभी सज्जनों मेरे प्यारे भाई बहनों और दोस्तों आप सभी को मेरा और प्रियांशु का नमस्कार.. आज बहुत समय बाद अपने दिल के दर्द को बयां कर रहा हूँ, पढ़ियेगा जरूर और हो सके तो मेरे दर्द को समझने की कोशिश करना..

आप सभी जानते हैं कि प्रियांशु का इलाज हमारे भारत में संभव नही है, मेरे बेटे का इलाज केवल और केवल बोस्टन में ही सम्भव है. वह भी प्रियांशु के लिए मेरे अथाह प्रेम और उसे बचाने के लिए किए गए अथक प्रयासों के चलते उसका इलाज निकला हैं..! आप सभी के आशिर्वाद से पिछले माह प्रियांशु पुरे पांच वर्ष का हो गया हैं..!

कुछ दिल की कहना है आप सभी से कुछ आपसे पूछना भी है..??
आज से 2 साल पहले प्रियांशु के इलाज में लगभग 70 से 80 लाख रुपये की जरूरत थी, और एक ऑपरेशन होना था.. लेकिन समय की देरी कारण अब प्रियांशु के दो ऑपरेशन होंगे, और उसके लिए लगभग दो से सवा दो करोड़ रुपये लगेंगे.

एक गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के लिए जिनकी आमदनी 200 से 250 रुपए रोज़ाना हो वह क्या इतनी बड़ी रकम के बारे में सोच सकता हैं..?

मैंने जरूरत की सोचने की और अपने बेटे के जीवन के आगे मुझे यह करोड़ो रुपये भी कुछ न लगे..! आगे निकला लोगों तक अपनी बात पहुचाने लगा, दिन रात मेहनत की, और जरूरत से ज्यादा कोशिशें की.. फिर मेहनत रंग लाने लगी बहुत सारे सेलिब्रिटीज, सज्जन और फरिस्ते आगे आने लगे, और इस लिंक 👉ket.to/SavePriyanshu 👈 पर सभी डोनेट करने लगें धीरे धीरे लाखो रुपये जुड़ गये, अब तो मानों जैसे मुझे मेरी मंजिल नजदीक नजर आने लगी..!

जिनका दर्जा मेरे लिए भगवान के बराबर है. क्योंकि भगवान को हमने देखा तो नही लेकिन सुना था कि जब आप मुसीबतों में फसे हो तो भगवान फ़रिश्ता बन कर आते हैं उसी प्रकार प्रियांशु को भी बचाने के लिए श्री गौरव जी फ़रिश्ता बन कर आये उन्होंने दिन रात मेहनत की और #SavePriyanshu के साथ पूरे एक कारवाँ को जोड़ दिया..!

1. हमारे मुख्यमंत्री जी से बहुत सी उम्मीदें थीं कि वह मेरी मदद करेंगे लेकिन उन्होंने मेरी मदद तो न कि बल्कि उनके यंहा से मुझे एक पहाड़ीनुमा शर्त मिली.. की पहले जब इलाज का खर्च 65 लाख रुपये था उसमें से मैं 55 लाख रुपये जोड़ लूँ तब उनके पास जाऊँ तो वह मुझे 10 लाख रुपये देंगे.. क्या एक गरीब की ओखात थी 55 लाख जोड़ने की..?

मैंने फिर भी कोशिश की और धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने लगा, मैंने भोपाल के पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री जी, प्रधानमंत्री जी औऱ राष्ट्रपति जी तक अपनी बात पहुँचाई की कोई मदद करेंगे लेकिन सभी ने जैसे चुप्पी साध रखी हो.. समय लगा प्रियांशु की तबियत बिगड़ने लगी, मैंने कोई कसर न छोड़ी प्रियांशु को बचाने के लिए.., कुछ लोगो ने मेरी मदद की और कुछ ने मेरा मजाक उड़ाया मैंने सब सहा..!

2. दिसम्बर माह 2017 में रन भोपाल रन में मेरा मजाक बना जिससे बहुत सी उम्मीदें थी, क्योंकि उस दिन शायद मेरी मंजिल मुझे मिल सकती थी., लाखों लोगों के बीच मे एक अपील मेरे बेटे को बचा सकती थी, सब कुछ तय भी था लेकिन किस्मत को जैसे कुछ और ही मंजूर था, उस रन भोपाल रन में मैं ऐसा मजाक बना जिसके बारे मे मैं आज भी सोचता हूँ तो सिहर जाता हूँ.!

हर उन तमाम कोशिशों को किया जो लोगों की सोच से भी विपरीत था. शहर छुटा बच्चों से अलग हुआ लेकिन मेरी कोशिश हमेशा जारी रही, इन बीते 2 सालों में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा कि मैं खामोश बैठा रहा, नींद क्या होती हैं ये मुझे जैसे पता नही.. पहले तो यही बहुत मुश्किल था कि 80 लाख रुपए प्रियांशु के इलाज को जुटाना लेकिन आप सभी की कोशिशें और दुआओं के चलते हम उस पहाड़ी नुमा शर्त तक भी पहुंच गए थे..!

लेकिन समय और चिकित्सा की कमी के चलते प्रियांशु कई बार बीमार हुआ जिसका दुष्प्रभाव यह हुआ कि आज एक के बजाय 2 ऑपरेशन करने पड़ेंगे और इलाज का खर्च 1,00,557/-$ से बढ़कर 2,31,000/-$ सभी मिलाकर लगभग 2.25 करोड़ रुपये.

यकीन मानियेगा की जिस समय मेरे हाथ मे ये बदला हुआ एस्टीमेट आया था उस समय मेरी ऐसी हालत थी जिसका बयां मैं शब्दो मे नही कर पाऊँगा.. उस समय भी मुझे मेरे गौरव सर् जी ने ही संभाला और मेरे मनोबल को कम न होने दिया.. और आज भी मैं अपने संघर्ष पर चलते हुए अपनी मंजिल की ओर अग्रसर हूँ..!

मुझे यकीन है कि एक दिन मेरा बेटा जरूर अपने जीवन रूपी ऑपरेशन तक पहुँचेगा क्योंकि लगातार कारवाँ बढ़ता जा रहा है, इन बीते सालों में पूरे देश विदेश से लोग प्रियांशु की मदद को आगे आएं हैं, रोज ट्विटर, फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर फरिस्ते प्रियांशु को बचाने और लोगों को हमारे इस #SavePriyanshu मुहिम से जुड़ने और आगें आने के लिए अपील करते हैं, जिससे जैसी हो सके वह वैसी मदद करता है..! अभी तक प्रियांशु को बचाने के लिए 90,88,560/- रु इकट्ठा हो गए हैं, मुझे विश्वास है जब हम यंहा तक पहुंच सकते हैं तो अपनी मंजिल तक भी जरूर पहुचेंगे..! 

आप सभी को यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि इन 90 लाख रुपयों में से भोपाल और मध्यप्रदेश जंहा की यह कहानी है और हमारा शहर हैं, यंही से बहुत बेरुखी मिली है देखने के लिए अभी तक ज्यादा से ज्यादा 1 लाख़ रुपये आये होंगे पूरे मध्यप्रदेश और भोपाल से जो कि बहुत ही सोचने की बात है..?

प्रियांशु की खबरें भारत के बाहर दुबई में भी प्रकाशित हुई.. https://gulfnews.com/world/asia/india/india-comes-together-to-savepriyanshu-1.61091951

ऐसा नही है कि सब अच्छा ही होता है बहुत से आते है मनोबल को तोड़ने के लिए मेरे लेकिन मेरे पास वक्त नही है उनकी बातों पर गौर करने का क्योंकि मुझे अभी मेरे बेटे को बचाना है, और मैं उसी जद्दोजहद में लगा हुआ हूँ, मैं हर सम्भव प्रयास कर रहा हूँ, और करता रहूंगा, उस पल तक जब तक प्रियांशु अपने ऑपरेशन को नही पा लेता, क्योंकि मैं एक पिता हूँ तो अपने बेटे के हर छोटे से छोटे दर्द को महसूस कर सकता हूँ..!

मैं पिछले कुछ समय से पुणे में रुका हुआ हुँ क्योंकि डॉ ने मुझे प्रियांशु को साफ वातावरण में रखने के लिए कहा हैं यंहा मैं डोमिनोज़ पिज़्ज़ा में पिज़्ज़ा डिलेवरी का काम करता हूँ, और जंहा तक हो सके लोगो को मेरे इस कैम्पियन से जुड़ने की अपील करता हूँ, क्योंकि भोपाल से तो कुछ ज्यादा मदद मिली नही जैसी की उम्मीदें थीं इसलिए मैं पुणे में कोशिशें कर रहा हूँ और यंहा से मुझे सपोर्ट मिल भी रहा है लोग आगे आ रहे हैं यंहा भी हमने अभी प्रियांशु के लिए रैलियां निकाली, फ्लायर्स बाँटे, लोगो को आगे आने के लिए.. 

मेरे कुछ काम पर के भाई लोग #SavePriyanshu की टी शर्टपहनकर ही घूमते रहते हैं " क्योंकि उनका मानना यह है कि भाई हम पैसे से मदद नही कर सकते तो क्या हुआ दिल से सहयोग तो कर सकते हैं.." सलाम है ऐसी सोच को...




बहुत मुश्किल होता है इस दौर से गुजरना जिस दौर से मैं गुजर रहा हूँ अभी हाल ही में मेरे जीवन पर आधारित एक शार्ट फ़िल्म आई हैं जिसमे मेरे और मेरे बेटे के संघर्ष की पूरी कहानी है..  https://youtu.be/p3bn7ftXPN0

कृपया इस वीडियो को देखिएगा और अगर आपको ऐसा लगे कि मासूम प्रियांशु को बचाने के लिए हमे मदद करनी चाहिए तो कृपया इस वीडियो मेरी कहानी को ज्यादा से ज्या
दा आपके मित्रों एवं परिवार में शेयर करियेगा, क्योंकि हो सकता है आपका एक छोटा सा शेयर मेरे बेटे के लिए जीवनदान बन जाएं..!
उम्मीद करता हूँ कि आप सभी आगे जरूर आएंगे प्रियांशु को बचाने के लिए..!

सागर मेश्राम 
9806135319 

बुधवार, 22 नवंबर 2017

#SavePriyanshu मूहिम से जुड़ते फ़रिश्तें

" बस यूँ ही जुगनुओँ से उम्मीदें जगाये रखना.. देखना इक दिन अँधेरा खुद ब खुद दूर हो जायेगा.."🍃🌺

आदरणीय सज्जनों मेरे भाइयों बहनो और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को प्रियांशू और मेरी तरफ से सादर प्रणाम, और धन्यवाद की आप सभी समय निकालकर मेरे इस ब्लॉग को पढ़ते और सहयोग करतें हैं..!

वो कहते है ना की " जो खुद गुजर चूका हो उस दर्द से वो भली भाति जानता है दुसरो के दर्द को " 

बीते दिनों में जब प्रियांशु की तबियत ज्यादा ख़राब चल रही थी तभी मेरे बेटे से मिलने के लिए एक फरिस्ता भटकते भटकते मेरे घर आया उन्होंने मुझे बताया की जब मेरे और मेरे बेटे के बारे में जब सुना तो उनसे रहा नहीं गया, और वह हमसे मिलने हमारे घर आ गए..! उनसे बहुत सारी बातें हुई उन्होंने बहुत दुलार किया प्रियांशु को जैसे वह उसे पहले से जानती हो, मुझे बहुत अच्छा लगा उनका यह साथ और स्वभाव देखकर..!

वैसे तो अक्सर पहले भी बहुत से लोग आते थे देखकर और थोड़ी बहुत सहनुभूति देकर चले जाते थे..!
लेकिन ये लम्हा कुछ ख़ास था, फिर जब वह चले गए तो मुझे उनके कॉल आने लगे.. भैया ऐसा करेंगे.. भैया मैंने आज इनसे बात की है..!

यानी वह अपने घर जाने के बाद लगातार कोशिस कर रही थी की किसी भी तरह से प्रियांशु को जल्द से जल्द उसका इलाज मिल सके..! ख़ुशी हुई यह जानकर की लोग जुड़ने लगे है हमारे इस #SavePriyanshu कैम्पियन से..! मैने सारी बातें जब श्री गौरव Sir को बताई तब मुझे पता चला Ms कीर्ति मिश्रा जी के बारे में जो भोपाल में ही रहती है.. मैं खुद जान चकित हो गया जब Sir ने मुझे बताया की उनकी भी स्तिथि कुछ मेरे ही समान है " दिदी की माता जी जब कैंसर जैसी घातक बीमारी के आखरी स्टेज पर थी, तो उनकी भी मदद श्री गौरव Sir  ने ही की थी..! अब माता जी ठीक है और हमेशा ठीक रहे हम ये कामना करते है..! " दिदी अभी भी अपनी माता जी के स्वास्थ के लिए संघर्ष कर रही है. लेकिन इसके साथ साथ प्रियांशू के लिए भी हर सम्भव प्रयास कर रही हैं। दिदी ओर मेरे लिए श्री गौरव Sir सचमुच किसी भगवान से कम नहीं है जो स्वम् फरिस्ता बन जमी पर हम जैसो की मदद के लिए आते हैं।

फिर उसके बाद मैं सभी प्रियांशु से संभन्दित जानकारी दिदी से शेयर करने लगा, ये दिदी की ही मेहनत और कोशिस का फल है जो आज हमारे भोपाल से भी सज्जन निकलकर आगे आने लगे है..! दिदी ने पहले बंसल न्यूज़ पर लाइव हमारी अपील सभी तक पहुंचवाई... फिर श्री मुकेश जी के सहयोग से ज़ी न्यूज़ में बात कर प्रियांशु की मदद करने को कहा, जी न्यूज़ MPCG के सहयोग से एक पहल की गयी प्रियांशु को उसकी जीवनदायी सर्जरी तक पहुंचाने के लिए.. ! सभी के सहयोग से भोपाल की जनता भी अब आगे आने लगी है जिसके लिए मैं सभी जन का आभारी हूँ...!





सभी के सहयोग से कल न्यू मार्केट भोपाल में मेरे बेटे को बचाने और मदद के लिए एक ही जगह बहुत सारे सज्जन इकठ्ठा हो #SavePriyanshu की अपील जनता के बीच में पहुंचाई अब जैसे लगता है की प्रियांशु को उसका इलाज अवश्य मिलेगा..! Thank You Kirti Didi आपके इस सहयोग के लिए..!


कृपया जरूर देखें :-👉 https://youtu.be/d_oykM0GLDM 👈 मेरा आप सभी से एक ही निवेदन है कृपया आगे आये हमारी मदद करे. क्योंकि हमारे पास एक नन्ही सी जान को बचाने के लिए वक्त बहुत कम है, और लक्ष्य बहुत बड़ा है.. लेकिन यह मुमकिन हो सकता है, अगर आप सभी एक साथ मिलकर प्रियांशु के लिए आगे आये..!

I Req To All Pls Share Support & Donate Here 👉 http://ket.to/SavePriyanshu 👈

हम कोशिस कर रहे है की एक मासूम वक्त रहते अपने इलाज तक पहुँच कर अपने दर्द और तकलीफ से छुटकारा पा सके, और एक खुशियों वाली जिंदगी जी सके.. सभी जुड़ रहें है हमारी इस मुहीम से आप भी जुड़ कर अपने सहयोग और आशीर्वाद से मासूम को जीवनदान दिलाने में हमारी मदद कर सकते है..!

" हाँथ बांधे क्यों खड़े हो इन हादसों के सामने, 
ये हादसें कुछ भी नहीं है आपके हौसलों के सामने "

धन्यवाद 
9806135319 

मंगलवार, 14 नवंबर 2017

#SavePriyanshu की मदद को बढ़ने लगे हाँथ

" हजारों मीलों की यात्रा भी एक कदम के साथ शुरू होती है " 

" हमारा और आपका एक कदम #SavePriyanshu "

आदरणीय सभी सज्जनो, भाइयों, बहनो और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को " बालदिवस " की बहुत सारी शुभकामनायें..!

" टविटर " के सहयोग और आप सभी के साथ से प्रियांशू के इलाज और उसकी " जीवन दायिनी सर्जरी " हेतु सभी "अनजान फरिस्तों " ने हमारे इस 👉 http://ket.to/SavePriyanshu 👈 केम्पियन पर " 20 लाख रूपए" डोनेट किये है. और हमारे साथ इस केम्पियन में जुड़ते जा रहे है. जिसके लिए मैं " Tweeter " और आप सभी सज्जनो का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ..!

हमें प्रियांशू को बचाने के लिए और उसके " जीवनदायी ऑपरेशन " के लिए " 45 लाख " की ओर आवश्कता है, यह तो सिर्फ इलाज का खर्च है बाकी वँहा रुकना आना जाना व् अन्य उपचार व् खर्च अलग हैं..! 

जब आप सभी के सहयोग से हम यंहा तक आ गए है तो मुझे यकीन और पूरा विश्वास है की बहुत ही जल्द मासूम अपने इलाज तक पहुंच पायेगा..!

हम सभी मिलकर लगातार कोसिस कर रहे है की जल्द से जल्द प्रियांशू  अपने इलाज तक पहुंच सके. मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ श्री गौरव मल्होत्रा जी का जो दिन रात मेरी और प्रियांशु की मदद के लिए कोसिसें कर रहे है, और साथ में उन सभी अनजान फरिस्तों का जिन्हे मैं जानता भी नहीं हूँ लेकिन एक बच्चे के जीवन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है..!

"भगवान् आप सभी के इन प्रयासों को जल्द से जल्द पूरा करे मैं कामना करता हूँ"

क्योंकि जैसे जैसे दिन निकलते जा रहे है वैसे वैसे प्रियांशू की हालत में गिरावट आ रही है प्रियांशू को जल्द से जल्द उसके उपचार की आवश्कता है..! यह सब संभव है अगर हम सभी मिलकर एक साथ कोसिस करे तो, आपकी यह छोटी छोटी कोसिसें ही मासूम प्रियांशू को उसके इलाज तक पहुंचा  सकती है..! 

अभी गौरव Sir जी ने हमारे " मध्य प्रदेश " के सभी " सांसद " MLA " और सभी " जनप्रतिनिधियों " के लिए एक Open लेटर बनाया है जिसमे सभी से थोड़ी थोड़ी मदद करने के लिए Request की है..!  

11/11/17 को बंसल न्यूज़ के सहयोग से प्रियांशू की मदद के लिए हमारी अपील Bansal News MP CG में लाइव दिखाई गई जिसमे श्री गौरव जी ने भी जनता और सभी से प्रियांशू  की मदद और #SavePriyanshu को सपोर्ट करने के लिए Request की है.

" Please Watch This Emoational Video and Share Support 👉 https://youtu.be/F9QSv1xf2_g 👈

आप भी इस केम्पियन हिस्सा बन सकते है हमारे इस #SavePriyanshu से जुड़कर...!

" तो आइये मिलकर एक छोटा सा कदम बढ़ायें
#SavePriyanshu मुहीम को उसके मुकाम तक पहुचायें " 

अगर आप किसी भी तरह से #SavePriyanshu और हमारी कोई भी मदद कर सके तो आपकी बहुत कृपा होगी...! 




धन्यवाद 
सागर मेश्राम 
9806135319 

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

10 year little Angel stand with Save Priyanshu

आदरणीय सभी सज्जनो को मेरा और प्रियांशु का नमस्कार. हमारी तरफ से आप सभी को देवउठनी ग्यारस की बहुत बहुत सारी शुभकामनाये..!

" चलो आज एक नयी सोच की ओर कदम बढ़ाएँ,
हौंसलों से अपने सपनोँ की ऊंचाइयों छू कर दिखाएँ,
जो आज तक सिमट के रह गए थे सिर्फ ख्यालों में..
सब मिलकर उन सपनो को सच कर के दिखाएँ.."

आप सभी के सहयोग और दुआओ से ketto.org/SavePriyanshu पर डोनेसन की राशि 17 लाख पर पहुंच गयी है. जिसके लिए मैं आप सभी अन्ज़ान फ़रिश्तो का हृदय से धन्यवाद देता हु..!

अगर आप सभी Support नहीं करते तो हम शायद यंहा तक ना पहुंच पाते इसके लिए प्रियांशु और मेरी तरफ से एक बार फिर से बहुत बहुत आभार और धन्यवाद..

Most Impotent 2 Day :- Date 09/10 को श्री गौरव जी प्रियांशु और मेरी मदद के लिए भोपाल आये तब मैंने Sir को पहली बार देखा और उनसे मिला गौरव जी 2 दिन भोपाल में रहे. सबसे पहले गौरव जी डॉ राकेश मिश्रा जी से मिले सारी केस की जानकारी ली फिर  हमने CM जी के यंहा मुलाकात की वहाँ से हमें Conditionally 10 लाख की मदद का आश्वासन मिला है.! वंहा से Sir हमारे भोपाल के सांसद जी से मुलाकात कर और भी बहुत से बड़े सज्जनो से मेरी मदद करने के लिए कहा है.!

Date 10/10 Angels Date आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था क्योंकि आज डॉ श्री राकेश मिश्रा जी एवं श्री गौरव जी मीडिया के माध्यम से जनता और सरकार से मेरी मदद की अपील करने वाले थे,

" लेकिन उससे भी बड़ा हृदय को छू लेने वाला वाक्या सुबह सुबह मेरा इंतजार कर रहा था..! 
बात केरल के एक शहर की है, आज सुबह जैसे ही मेरी नींद खुली मेने नेट चालू किया, सभी जानकारी और अपडेट चेक करने के लिए, तभी टवीटर पर एक दीदी है जो प्रियांशु की मदद के लिए मुझसे टवीटर पर जुडी है, उनका मेसैज आया उन्होंने मुझसे मेरा Pay-tm No. माँगा और कहा की कोई प्रियांशु की हेल्प के लिए पैसे डोनेट करना चाहता है..!
मेने अपना No दे दिया क्योंकि अब सभी सज्जन प्रियांशु को बचाने के लिए मेरे #SavePriyanshu केम्पियन से जुड़ रहे थे, मुझे भी लगा की कोई फरिस्ता कुछ मदद भेजना चाहता है, लेकिन मैं यह नहीं जानता था की वह एक नन्ही परी है जिसने अपनी सेविंग एक पिगी बैंक में जमा कर रखी थी.. 
आप सोचिये एक 10 साल की अबोध बच्ची सुबह सुबह अपने भाई से जाकर कहती है. 
भैया मुझे प्रियांशु को बचाना है.!
भैया आप Please ये पैसे प्रियांशु के इलाज में डोनेट कर दीजिये,
जब भैया ने सेविंग देखि तो उसमे 550 रु थे, पहले तो भाई थोड़ा चुप रहा अपनी छोटी बहन को देखा और उसे गले लगाकर बोले जी जरूर बेटा फिर उन्होंने मेरे Pay-tm में ट्रांसफर कर दिए..!
जब दीदी ने मुझे ये स्टोरी सुनाई तो कुछ समय के लिए मुझे कुछ समझ नहीं आया मैं चुप था, आँखों में आसूं थे और लबों पर एक ख़ुशी वाली मुस्कान की अब बड़ों के साथ साथ मासूम नन्हे फरिस्ते भी प्रियांशु के लिए आगे आ रहे थे.. फिर मेरे दिल ने मुझसे कहा की यह और कोई नहीं एक एंजेल है.. 
मैंने पूरा किस्सा अपने घर पर बताया सभी ने उस नन्ही परी की बहुत सराहना की मेरे, प्रियांशु और पुरे परिवार की तरफ से उस मासूम नन्ही परी का बहुत बहुत धन्यवाद और तारीफ़ तो बनती है उस छोटी सी नन्ही परी के लिए.."

" आप से एक निवेदन है  जब नन्ही परी प्रियांशु को बचाने के लिए अपनी सेविंग डोनेट कर सकती है तो हम सभी तो बड़े है कृपया प्रियांशु को बचाने  में मेरा सहयोग करे. क्योंकि आप जितना ज्यादा #SavePriyanshu or ketto.org/SavePriyanshu लिंक को शेयर और सपोर्ट करेंगे उतने ही जल्दी प्रियांशु अपने इलाज तक पहुंच पायेगा.."

कुछ न्यूज़ पेपर की अपडेट है :-





                                  

प्रियांशु को बचाने और इस गरीब की मदद के लिए  :- I Request to All Please Please Join Share and Support #SavePriyanshu 

धन्यवाद 
सागर मेश्राम 
9806135319

रविवार, 22 अक्तूबर 2017

एक फरिस्ता Save Priyanshu

सभी आदरणीय सज्जनो मेरे प्यारे दोस्तों भाइयो और बहनो आप सभी को :-
 " दिवाली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाये "

" वो कहते है न की अगर आपकी लगन और मेहनत किसी अच्छे कार्य के लिए है और आप लगातार एक ही दिशा में कार्य कर रहे है तो भगवान भी आपकी मदद के लिए किसी ना किसी को जरूर भेज देता है " 

श्री गौरव जी भी भगवान द्वारा भेजे गए वही फरिस्ते है जो मुझे अपनी मंजिल और प्रियांशु को उसके इलाज तक पहुंचाने के लिए मेरी जिंदगी में आये है..!
मैं जबसे गौरव Sir जी के संपर्क में आया हु, जबसे धीरे धीरे ही सही लेकिन मंजिल नजदीक आने लगी है यह गौरव जी की ही मेहनत का नतीजा है जो आज लगभग सभी को प्रियांशु की बीमारी के बारे में पता चला और सभी मेरे बेटे को बचाने के लिए आगे आने लगे है.! 

आज बड़े बड़े फिल्म स्टार श्री अभिषेक बच्चन जी, श्री राहुल देव जी, श्री रनविजय सिंह जी, भारतीय खिलाडी वीरेन्द्र सहवाग जी इरफ़ान पठान जी, बॉक्सर श्री विजेंद्र सिंह जी, भजन गायक श्री अनूप जलोटा जी समेत और भी बहुत सारे सेलिब्रिटिज ने प्रियांशु के जीवन को बचाने के लिए जनता से अपील की है..! 
इस अपील के चलते अभी तक ket.to/SavePriyanshu जो ऑनलाइन कैम्पियन है, इसमें 16 लाख रूपए सभी सज्जनो ने प्रियांशु को बचाने के लिए डोनेट किये है..! 

कुछ फोटो है :-








मैं उन सभी अनजान सज्जनो को बहुत बहुत धन्यवाद करता हु जो अनजान होने के बाद भी एक मासूम बच्चे को बचाने के लिए अपने अपने सामर्थ अनुसार दान किया है..!

और यहाँ तक पहुंच पाना मुमकिन हुआ है श्री गौरव मल्होत्रा जी की वजह से... तो इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद Sir जी आपका अगर आप न आते तो शायद यहाँ तक भी न पहुंच पाता। 

अभी मंजिल बहूत  दूर जरूर है लेकिन आप सभी साथ है तो पूरा भरोसा और विश्वास  है की जल्दी ही प्रियांशु अपने इलाज के पास पहुंचने को पायेगा।

और भी बहुत सारी अपडेट है आगे बताऊंगा,

अभी के लिए आप सभी को प्रियांशु और मेरी तरफ से दिवाली की बहुत बहुत सारी शुभकामनाओ समेत बधाईया Wish You A Very Happy Diwali..

धन्यवाद 
सागर मेश्राम 
9806135319  

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

उम्मीद की नई किरण Save Priyanshu

आदरणीय सभी को मेरा नमस्कार ,
   
                        मै पिछले १ माह में हर जगह मदद के लिए भटका किन्तु कोई आगे नहीं आ रहा था..!
लेकिन आज जिनके बारे में बता रहा हु वो सबसे अलग है उनका नाम श्री गौरव जी है जिन्हें अक्सर लोगो की मदद करते देखा था ट्वीटर पर तो 4 माह पहले से मैं उनसे प्रियांशु के लिए मदद मांग रहा था..! वह बहुत व्यस्त रहते है उनका केटो कंपनी जो आगे आके हम जैसे गरीबो मदद करती है उसमे काम करते है  उन्होंने पहले अपने सारे केस ख़त्म किये और आखिरकार प्रियांशु का नंबर आ गया और वह मेरी मदद के लिए आगे आ गए है..!
यह वो लिंक वेबसाइट है जो केटो कंपनी द्वारा प्रमोट की गयी है कृपया कर इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने मेरी मदद करे ..!
Please Support and Share :- https://www.ketto.org/fundraiser/SavePriyanshu

            वो कहते है न की :- "लहरों से डरकर कस्ती पार नहीं होती.. और 
                                         मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती..!" 

Sir ने और ट्वीटर पर सभी बड़े बड़े सज्जनो ने जबसे  यह वेबसाइट Online केम्पियन लोगो से शेयर की है तबसे धीरे धीरे ही सही लेकिन पैसे सभी डोनेट करने लगे है अब लगता है की जल्दी ही प्रियांशु को उसका इलाज मिल जाएगा और वह भी अन्य बच्चो की तरह अपनी जिंदगी जी पायेगा..!

I Thanks to अभिनेता  RAHUL DEV SIR का जिन्होंने आगे आके लोगो से प्रियांशु की मदद करने को कहा
और भी बहुत सज्जन आगे आने लगे है कुछ तो इतने अच्छे है की हर तरह से प्रयास कर रहे है की प्रियांशु को उसका इलाज मिल सके..!




इन सज्जन का तो में नाम भी नहीं जानता लेकिन कितना भावुक वीडियो बनाकर सभी से शेयर किया है 
Please Watch Must :- https://twitter.com/HatindersinghR/status/912199517318955008
न्यूज़ नेसन चैनल ने भी ट्वीट किया है.
I Really Thanks To Mr. Gaurav Sir. जिन्होंने आज प्रियांशु की जिंदगी को बचाने के लिए बहुत मेहनत की और अब मुझे विश्वास होने लगा है की एक दिन मेरा बेटा जरूर अपने इलाज तक पहुंचेगा..!
Sir बहुत जल्द भोपाल आ रहे है हमारे माननीय CM जी से मिलने के लिए मुझे उनका बहुत बेसब्री से इंतजार है..!

और आगे भी बहुत कुछ  बताने वो भी आप सभी को जल्द बताऊंगा बस अभी के लिए इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा करे जिससे मुझे और प्रियांशु को मदद मिल सके..!
https://www.ketto.org/fundraiser/SavePriyanshu

धन्यवाद
सागर मेश्राम
9806135319 

#SavePriyanshu. " दर्द और संघर्ष एक पिता का "

" ऐ जिंदगी " कभी तो दे खुशियों की दस्तक मेरे भी घर पर.., कब तक यूँ मुझसे दूर मेरे हक की खुशियां रखेगी .."  आदरणीय सभी...